‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, यह भारत के संकल्प और साहस की पहचान है – मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में आतंकवाद और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तार से बात की। उन्होंने देशवासियों की एकजुटता, देशभक्ति और सेनाओं के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह मिशन सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि बदलते भारत की तस्वीर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोशित है और संकल्पबद्ध है। हर भारतीय का संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।”

उन्होंने बताया कि सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को जिस शुद्धता और सटीकता से ध्वस्त किया गया, वह पूरे विश्व के लिए एक संदेश है कि भारत अब आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया आत्मविश्वास और ऊर्जा दी है। यह मिशन हमारे संकल्प, साहस और आत्मबल की प्रतीक है।”

उन्होंने देशभर में निकली तिरंगा यात्राओं का भी उल्लेख किया और कहा कि हजारों नागरिक हाथों में तिरंगा लेकर सेना के सम्मान में सड़कों पर उतरे।

“सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी गईं, संकल्प गीत गाए गए और बच्चों ने देशभक्ति से भरी पेंटिंग्स बनाईं। यह जनभावनाओं की अभिव्यक्ति थी,” पीएम ने कहा।

उन्होंने अपने हालिया बीकानेर दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि वहां बच्चों ने उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक पेंटिंग भेंट की। इसके अलावा, पीएम ने एक अनोखी बात साझा की –
“बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर समेत कई स्थानों पर उस दौरान जन्मे बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है। यह दर्शाता है कि यह मिशन अब आम लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *