नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शनिवार रात से रविवार तड़के तक तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। बारिश के कुछ ही घंटों में दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।
रविवार को भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। साथ ही, 18 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक गति की हवाएं भी चल सकती हैं। हालांकि सोमवार से तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
IMD के अनुसार, 26 मई से जून के पहले सप्ताह तक बारिश की संभावना कम है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।
देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश
केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत, लद्दाख और तमिलनाडु के कई जिलों में भी बारिश दर्ज की गई। खासकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, तिरुप्पुर, कोयंबटूर और नीलगिरी जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में जलभराव और ट्रैफिक जाम
बारिश के चलते दिल्ली के वसंत कुंज, आईटीओ, मिंटो ब्रिज, कनॉट प्लेस और हुमायूं रोड जैसे इलाकों में भारी जलभराव हो गया। सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिनमें कारें पानी में डूबी नजर आईं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर
घने बादलों, तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर टेकऑफ और लैंडिंग दोनों प्रभावित हुए। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एक बयान में कहा गया कि,“दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें।”