नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों—गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल—की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर 19 जून 2025 को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।
निर्वाचन आयोग ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ये उपचुनाव संबंधित क्षेत्रों के विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण खाली हुई सीटों को भरने के लिए कराए जा रहे हैं।
🔹 जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे:
- गुजरात: कड़ी (अनुसूचित जाति आरक्षित) और विसावदर सीट
- केरल: नीलांबूर विधानसभा सीट
- पंजाब: लुधियाना पश्चिम सीट
- पश्चिम बंगाल: कालिगंज विधानसभा सीट
चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील की है। चुनाव प्रक्रिया कोविड और आदर्श आचार संहिता के नियमों के अंतर्गत पूरी की जाएगी।