बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र के अयोध्या पुरवा गांव में शनिवार देर रात तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो गई। महिला छत पर सो रही थी, तभी तेंदुआ उस पर झपट पड़ा और उसे छत से नीचे खींच ले गया।
घटना में 45 वर्षीय जाहिरा बानो की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे और सूचना वन विभाग व पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरीश सिंह व वन क्षेत्राधिकारी रोहित यादव ने स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग ने परिजनों को पांच हजार रुपये की तात्कालिक सहायता प्रदान की है। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार, दो माह पहले इसी गांव से दो तेंदुओं को पकड़ा गया था, लेकिन एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में खौफ फैल गया है।
वन विभाग की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं, पिंजरे लगाए जा रहे हैं और जल्द ही तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।