बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन से 107 प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की विभिन्न थानों में तैनाती की गई है। ये सभी जवान बीते एक माह से दंगा नियंत्रण, मॉक ड्रिल और दैनिक परेड में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने सभी कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को तत्काल अपने नए तैनाती स्थल पर आमद देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी कर्तव्य के प्रति पूरी सतर्कता और निष्ठा के साथ काम करें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पुलिस विभाग की छवि प्रभावित हो।
- बागपत कोतवाली – 16 पुलिसकर्मी
- बड़ौत कोतवाली – 23 पुलिसकर्मी (सर्वाधिक)
- सिंघावली अहीर थाना – 7
- बिनोली थाना – 10
- खेकड़ा थाना – 4
- चांदीनगर थाना – 5
- बालैनी थाना – 3
- रमाला थाना – 10
- छपरौली थाना – 9
- दोघट थाना – 11
- अभियोजन कार्यालय – 4
- सदर मलखाना – 1 (संदीप कुमार)
- स्वाट टीम – 3 (इरशाद अहमद, नरेंद्र कुमार, संदीप)
- सीसीटीएनएस कार्यालय – 1 (अमित कुमार)
- आरटीसी कार्यालय – 1 (दीपक कुमार)
इस तैनाती से जनपद में कानून व्यवस्था और अधिक प्रभावी और चुस्त-दुरुस्त होने की उम्मीद है।