मीरजापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मड़गुड़ा मजरा निवासी 19 वर्षीय राहुल निषाद का शव रविवार सुबह गंगा नदी में शिवपुर रामगया घाट और विंध्याचल के बीच उतराया हुआ मिला। शुक्रवार को स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबे राहुल की तलाश दो दिन से लगातार चल रही थी, जो रविवार को जाकर सफल हुई।
राहुल निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद शुक्रवार सुबह गांव के घाट पर स्नान करने गया था, लेकिन गहरे पानी में जाने से डूब गया। घाट पर ही उसका कपड़ा और मोबाइल मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रविवार सुबह शिवपुर घाट से करीब 500 मीटर पूरब गंगा नदी में एक शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे राहुल के परिजनों ने शव की पहचान राहुल के रूप में की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक राहुल छह भाइयों में सबसे छोटा था और छत्तीसगढ़ में राजगीर मिस्त्री के साथ शटरिंग का कार्य करता था। वह दो दिन पूर्व ही गांव आया था। उसकी असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर है।