बांदा। उत्तर प्रदेश के नरैनी कस्बे में रविवार सुबह एक युवक ने गैंगरेप के झूठे आरोपों से आहत होकर जहर खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान आदर्श शुक्ला (20) के रूप में हुई है।
घटना नरैनी थाना क्षेत्र के शंकर बाज़ार की है। जानकारी के मुताबिक, 11 मई 2025 को एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाते हुए तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद दो युवकों—अंकित और बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तीसरा युवक आदर्श शुक्ला, जो पीड़िता का पड़ोसी था, खुद को लगातार निर्दोष बता रहा था।
परिजनों का कहना है कि आदर्श मानसिक रूप से अत्यंत तनाव में था और उसने पुलिस को भी अपनी बेकसूरी बताई थी। बावजूद इसके, युवती द्वारा उस पर दबाव बनाए जाने और समाजिक कलंक के डर से रविवार सुबह उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि युवती की ओर से दिए गए बयानों और प्रार्थना पत्र के आधार पर तीनों पर आरोप लगाए गए थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।