लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित किया, जानिए पूरा विवाद

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस फैसले की जानकारी खुद लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी।

लालू यादव ने अपने बयान में कहा कि तेज प्रताप यादव का लोक आचरण, गतिविधियां और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार राजद की राजनीतिक विचारधारा, पारिवारिक संस्कार और सामाजिक न्याय के मूल्यों के विपरीत हैं। उन्होंने लिखा,
“निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक संघर्ष को कमजोर करती है। इसलिए उपरोक्त परिस्थितियों के चलते मैं अपने ज्येष्ठ पुत्र को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित करता हूं।”

उन्होंने आगे लिखा, अपने निजी जीवन का भला-बुरा देखने की जिम्मेदारी अब उसकी स्वयं की है। जो लोग उससे संबंध रखना चाहते हैं, वे अपने विवेक से निर्णय लें। मैंने सदैव लोक जीवन में लोकलाज का समर्थन किया है और मेरे आज्ञाकारी परिजनों ने इसी सोच का अनुसरण किया है।”

यह फैसला तेज प्रताप यादव के एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद लिया गया है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें तेज प्रताप को एक युवती के साथ देखा गया और दावा किया गया कि वे पिछले 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं। पोस्ट में युवती का नाम अनुष्का यादव बताया गया और तेज प्रताप के हवाले से लिखा गया,
“मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और रिश्ते में हैं।”

इस वायरल पोस्ट के कुछ घंटों बाद तेज प्रताप यादव ने सफाई जारी की। उन्होंने कहा,
“मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर तस्वीरों को एडिट किया गया है। यह सब मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। कृपया कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें।”

तेज प्रताप के इस विवादित पोस्ट पर भाजपा के नेता निखिल आनंद ने भी निशाना साधा। उन्होंने ऐश्वर्या राय से तेज प्रताप की शादी को लेकर सवाल उठाते हुए लिखा,
“अगर 2012 से अनुष्का से प्रेम था, तो 2018 में ऐश्वर्या से शादी क्यों की? यह बात पहले सार्वजनिक क्यों नहीं की गई? ऐश्वर्या और उनके परिवार के साथ झूठ और धोखा करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।”

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी पहले से ही विवादों में रही है। अब इस नए घटनाक्रम ने उनके निजी और राजनीतिक जीवन दोनों को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *