मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। रामपुर जिले के छह युवकों का शुक्रवार को दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था, लेकिन जब पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ के बाद उन्हें छुड़ाया, तो तस्करी का चौंकाने वाला राज सामने आया। इन युवकों के पेट से सोने के 20 कैप्सूल बरामद हुए हैं, जिन्हें वे सऊदी अरब से तस्करी कर भारत लाए थे। पुलिस ने इस मामले की जानकारी कस्टम विभाग को भी दे दी है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र निवासी छह युवक—नावेद, शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन, जाहिद और जुल्फिकार—सऊदी अरब से लौटकर मुंबई और दिल्ली होते हुए कार से अपने घर जा रहे थे। मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिन में दो कारों में सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस या जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर उनकी गाड़ी को रोका और हथियार के बल पर उन्हें अगवा कर लिया।
बदमाश उन्हें मूंढापांडे के रौंडाझौड़ा स्थित एक फार्म हाउस में ले गए थे। इसी दौरान उनमें से एक युवक किसी तरह भागकर ग्रामीणों और पुलिस तक पहुंचा और पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बदमाशों की घेराबंदी की।
शुक्रवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अपहरणकर्ताओं—तौफीक और राजा—को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पैरों में गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें इलाज के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान चार युवकों—मुतल्लिब, शाने आलम, अजरूद्दीन और जुल्फिकार—के पेट में मेटल डिटेक्शन के जरिए पीली धातु के 20 कैप्सूल पाए गए। प्रारंभिक जांच में यह धातु सोना प्रतीत हो रही है। यह आशंका जताई जा रही है कि कस्टम ड्यूटी और टैक्स से बचने के लिए ये युवक दुबई से इस तरह तस्करी कर सोना भारत लाए थे।
पुलिस ने इस मामले में कस्टम विभाग से भी संपर्क किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।