गाजियाबाद। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात दिल्ली-एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते गाजियाबाद के इन्द्रपुरी स्थित एसीपी अंकुर विहार कार्यालय की छत गिर गई। हादसे में मलबे के नीचे दबने से कार्यालय में तैनात दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मौत हो गई।
घटना रात करीब 2:30 बजे की है जब तेज बारिश के चलते कार्यालय के एक कमरे की छत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के वक्त दरोगा वीरेंद्र मिश्रा कमरे में सो रहे थे और मलबे में दब गए।
रविवार सुबह जब पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग कार्यालय पहुंचे तो उन्हें दरोगा मलबे के नीचे दबे मिले। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि मृतक दरोगा वीरेंद्र मिश्रा उनके पेशकार थे और अक्सर कार्यालय में ही रुक जाते थे। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दरोगा की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस द्वारा परिजनों और उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। विधिक कार्रवाई जारी है।