मुज़फ्फरनगर में लूट गैंग का पर्दाफाश | गर्लफ्रेंड के खर्चे के लिए बन गए लुटेरे | पुलिस मुठभेड़ में तीन घायल

मुजफ्फरनगर। गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाने की हवस में तीन युवकों ने मिलकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। लेकिन बीती रात मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का पर्दाफाश कर दिया। सभी आरोपी संगम विहार (दिल्ली) के निवासी हैं और अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े हैं — कोई ओयो होटल में कर्मचारी, कोई जोमैटो का डिलीवरी बॉय, और एक परचून दुकानदार।
थाना मंसूरपुर पुलिस ने एनएच-58 स्थित धौला पुल के पास चेकिंग के दौरान इन्हें रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैरों में गोली लगी और वे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए।
कब्जे से 17,900 रुपये नकद,सोने की चेन,3 मोबाइल,13 आधार कार्ड,4 पैन कार्ड,लूट में प्रयुक्त वैगनआर कार,अवैध तमंचे, मस्कट और चाकू,पासबुक, पर्स और एटीएम कार्ड बरामद हुए है।
गिरफ्तार लुटेरे राजेश (25) – ओयो होटल कर्मचारी,अभि कुमार (24) – जोमैटो डिलीवरी बॉय,साहिल (21) – परचून की दुकान चलाता है, तीनों दिल्ली के संगम विहार के निवासी हैं।

आरोपियों ने कबूला कि 24 मई को उन्होंने मंसूरपुर, छपार, पुरकाजी (मुजफ्फरनगर), हरिद्वार और रुड़की में लूट की घटनाएं कीं। ये लोग गर्लफ्रेंड के खर्चों के लिए लूट करते थे और जल्दी पैसा कमाना चाहते थे।

तीनों आरोपियों पर पहले से ही हत्या की कोशिश, लूट, गैंगस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। ये गिरोह दिल्ली से निकलकर यूपी और उत्तराखंड में सक्रिय था।

इस साहसिक कार्रवाई के लिए एसएसपी मुज़फ्फरनगर संजय कुमार ने मंसूरपुर पुलिस टीम को ₹20,000 इनाम की घोषणा की। यह ऑपरेशन एडीजी मेरठ जोन और डीआईजी सहारनपुर के निर्देश पर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *