मुजफ्फरनगर में जयपुर डिपो की बस ट्रक से टकराई, 11 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर। नेशनल हाईवे-58 पर स्थित साक्षी होटल के पास शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राजस्थान परिवहन निगम की जयपुर डिपो की एक रोडवेज बस खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में 11 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह बस जयपुर से हरिद्वार जा रही थी और खतौली बाईपास के समीप एक ट्रक से पीछे से जा टकराई। हादसे के वक्त बस में 25 से 30 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश यात्री जयपुर के निवासी थे।

घटना की जानकारी जड़ौदा, मुजफ्फरनगर निवासी आवेश ने दी, जो बस में सवार थे। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सो रहे थे जब यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्री सीटों से गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं।

पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों में गुजरात के मेहसाणा निवासी गौरंग पुत्र बलदेव का नाम सामने आया है। अन्य घायलों में कुलदीप, अशोक कुमार, सरिता गुप्ता और आवेश शामिल हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस हादसे की जांच कर रही है कि बस चालक की लापरवाही थी या किसी अन्य कारणवश यह दुर्घटना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *