ड्रोन नहीं, अब ‘स्‍काई वॉरियर्स’ हैं ये महिलाएं: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में सराहा महिला सशक्तिकरण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने देश में हो रहे सामाजिक और तकनीकी परिवर्तनों की सराहना करते हुए महिला सशक्तिकरण, ऑपरेशन सिंदूर, स्टार्टअप्स और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियानों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की महिलाओं का विशेष उल्लेख किया, जो अब ड्रोन तकनीक की मदद से खेती में क्रांति ला रही हैं। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं पहले दूसरों पर निर्भर थीं, लेकिन अब 50 एकड़ तक की जमीन पर कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्य ड्रोन से कर रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सुबह तीन घंटे और शाम दो घंटे काम करके ये महिलाएं बिना धूप की तपिश और जहरीले केमिकल्स के खतरे के, खेती में सहयोग कर रही हैं। अब गांववाले इन्हें ‘ड्रोन ऑपरेटर’ नहीं, ‘स्काई वॉरियर्स’ के नाम से जानते हैं। ये महिलाएं दिखा रही हैं कि जब तकनीक और संकल्प एक साथ चलते हैं, तभी बदलाव आता है।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत के साहस और संकल्प की पहचान है। इसने पूरे देश को देशभक्ति के रंग में रंग दिया है। उन्होंने सेना के शौर्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना का यह प्रहार नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहा है। देशभर में लोग तिरंगा यात्राएं निकाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *