गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चेन लुटेरे को किया गिरफ्तार, तमंचा और लूटी गई स्कूटी बरामद

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत रविवार तड़के एक और सफलता हाथ लगी है। थाना लिंक रोड पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान चेन स्नैचर विवेक को गिरफ्तार किया है, जो मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। बीते 12 घंटों में जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है, जिसमें अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है।

एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने जानकारी दी कि पुलिस टीम रविवार तड़के महाराजपुर मंदिर तिराहे के पास दिल्ली से आने वाले मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर सवार युवक तेजी से आता दिखा। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह न रुककर महाराजपुर की ओर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया।

भागते हुए आरोपी कौशांबी बस अड्डे के पीछे एक सुनसान मैदान में पहुंचा, जहां उबड़-खाबड़ रास्ते के कारण उसकी स्कूटी फिसल कर गिर गई। पुलिस को नजदीक आता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विवेक निवासी शिव्वनपुरा थाना सिहानी गेट के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक चोरी की स्कूटी, तथा स्नैचिंग के मोबाइल बेचकर प्राप्त 1700 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

पूछताछ में विवेक ने खुलासा किया कि उसने 29 अप्रैल को वैशाली मेट्रो स्टेशन और 23 अप्रैल को मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास महिलाओं से मोबाइल फोन छीनकर बेचे थे।

इससे पहले शनिवार को ही कोतवाली पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित मॉल के बाहर चेन स्नैचिंग करने वाले बदमाश नईम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

गाजियाबाद पुलिस का यह अभियान अपराधियों के खिलाफ लगातार जारी है और हाल के दिनों में पुलिस को इसमें उल्लेखनीय सफलता मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *