विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अयोध्या में किए श्रीरामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में लिया आशीर्वाद

अयोध्या। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रीरामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। विराट और अनुष्का की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। उनके आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

विराट और अनुष्का ने हनुमानगढ़ी मंदिर में महंत संजय दास से आशीर्वाद लिया। महंत ने बताया कि यह जोड़ा बेहद श्रद्धालु और सनातन संस्कृति के प्रति सम्मानपूर्ण है। उन्होंने बताया कि दर्शन के दौरान भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और हनुमान जी में आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत पर बातचीत हुई।

महंत संजय दास ने कहा कि राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद देश-विदेश से लोग यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं। विराट और अनुष्का का आना इस विरासत की व्यापक स्वीकृति का प्रतीक है।”

हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। फिलहाल वह आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं। उनकी टीम प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है।

टेस्ट संन्यास के बाद विराट कोहली ने मथुरा जाकर संत प्रेमानंद महाराज से भी मुलाकात की थी और सात मिनट की मुलाकात में उन्होंने उन्हें सुखी जीवन का मंत्र दिया।

इस बीच, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट टीम की नई घोषणा की है। पहली बार विराट और रोहित के बिना टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसमें शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *