फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस और बदमाश के बीच शनिवार रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें इटावा निवासी वांछित आरोपी को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🔫 7 मई की वारदात का मुख्य आरोपी था फरार
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण बिसेन ने जानकारी दी कि 7 मई को सिरसागंज क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने चोरी के इरादे से एक घर में घुसने की कोशिश की थी। विरोध करने पर गृहस्वामी पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया था। मामले में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि मुख्य आरोपी आशुतोष फरार था।
🚔 पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
शनिवार देर रात थाना प्रभारी वैभव कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि फरार आरोपी आशुतोष किसी नई वारदात की फिराक में है। सूरजपुर दुगमई नहर के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।
🧾 बदमाश के पास से हथियार और चोरी का सामान बरामद
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशुतोष पुत्र उमेश चंद्र निवासी कुअरा, थाना भरथना, जनपद इटावा के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक सरिया और ₹2,250 नकद बरामद किए हैं।