बेंगलुरु में कोरोना से पहली मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38, स्वास्थ्य मंत्री ने दी सलाह

बेंगलुरु। कर्नाटक में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण की संख्या में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में शनिवार को एक मरीज की मौत हुई है, जो हालिया संक्रमण के बाद शहर में पहली कोविड-19 मौत है। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बेलगावी में एक गर्भवती महिला कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है, जो हाल ही में पुणे यात्रा पर गई थी।

कोविड की बढ़ती आशंका के मद्देनज़र धारवाड़ सहित कई जिला अस्पतालों में 10 बिस्तरों वाले आईसीयू वार्ड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, तकनीकी सलाहकार समिति ने सुझाव दिया है कि रविवार से राज्य के आठ मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 की जांच दोबारा शुरू की जाए।

बेंगलुरु में मीडिया को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कोविड मामलों में हल्की वृद्धि जरूर हुई है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य स्थिति है। पिछले 15 दिनों में मामूली उछाल देखा गया है।”

मंत्री ने बताया कि गंभीर श्वसन संबंधी लक्षणों वाले मरीजों की कोविड जांच कराना जरूरी है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। हालांकि, मास्क पहनना अनिवार्य नहीं किया गया है और कोई यात्रा प्रतिबंध भी लागू नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब तक देशभर में 257 कोविड मामले सामने आए हैं, लेकिन सभी में हल्के लक्षण ही पाए गए हैं।

“कोविड-19 अब स्थानिक महामारी (Endemic) बन चुका है। यह अन्य सामान्य वायरसों की तरह हमारे सिस्टम में बना रहेगा। असली चिंता तभी होगी जब कोई नया या गंभीर वेरिएंट सामने आए।”

जारी एडवाइजरी में बताया गया कि पिछले 20 दिनों में बेंगलुरु में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में क्रमिक वृद्धि देखी गई है। इसी के मद्देनज़र सरकार ने जन-जागरूकता और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *