काहिरा। गाजा में इजरायल द्वारा किए जा रहे हवाई हमले लगातार मानव त्रासदी को जन्म दे रहे हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में कम से कम 79 शव अस्पतालों में लाए गए हैं। यह आंकड़ा उत्तरी गाजा के उन अस्पतालों को छोड़कर है, जो हमलों के चलते अब संपर्क से पूरी तरह कट चुके हैं।
इन मृतकों में सबसे हृदयविदारक घटना दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनुस से सामने आई है। यहां नासिर अस्पताल में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अलाअ नज्जार के 10 में से 9 बच्चों की मौत हो गई। घटना के वक्त डॉक्टर नज्जार अस्पताल में ड्यूटी पर थीं। जैसे ही उन्हें हमले की खबर मिली, वे घर भागीं, जहां उन्होंने अपने मकान को आग की लपटों में घिरा पाया।
अस्पताल के बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. अहमद अल-फर्रा ने बताया कि डॉक्टर नज्जार के पति गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि उनका इकलौता जीवित बच्चा – 11 वर्षीय बेटा – गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मारे गए बच्चों की उम्र सात महीने से लेकर 12 साल के बीच बताई गई है। दो बच्चों के शव अब भी मलबे में दबे हुए हैं।
इजरायली सेना ने इस हमले को लेकर बयान में कहा कि उनके सैनिकों के पास स्थित एक इमारत में सक्रिय संदिग्धों को निशाना बनाया गया था। सेना ने खान यूनुस को “खतरनाक युद्ध क्षेत्र” बताते हुए दावा किया कि उन्होंने नागरिकों को वहां से निकलने के लिए पहले ही सतर्क किया था। सेना ने यह भी कहा कि “निर्दोष नागरिकों की मौत के दावे की समीक्षा की जा रही है।”
शनिवार को इजरायली वायुसेना ने दावा किया कि बीते 24 घंटों में गाजा में 100 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 07 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुए इस युद्ध में अब तक 53,901 लोग मारे जा चुके हैं।