इस्लामाबाद। भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान झेलने के बाद पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपना पक्ष रखने की कोशिशों में जुट गया है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रविवार से चार देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। वह इस दौरे के दौरान तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान का दौरा करेंगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई और उसके प्रभावों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष प्रस्तुत करना है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन देशों के नेताओं से मुलाकात कर भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे। इसके साथ ही वह 29-30 मई को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित ग्लेशियरों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
🔥 भारत ने खोला पाकिस्तान की हरकतों का पोल
उधर भारत सरकार ने भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की नापाक गतिविधियों का पर्दाफाश करने के लिए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों में भेजा है। भारत ऑपरेशन सिंदूर के जरिए यह स्पष्ट कर चुका है कि सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान के इस कूटनीतिक अभियान को उसके आतंकवाद-प्रायोजक देश की छवि को सुधारने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।