मथुरा। वृंदावन के रंगजी मेले में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और लात-घूंसे चलने लगे। अचानक हुई इस मारपीट से मेले में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
क्या है मामला:
मेले में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक मामला काफी बिगड़ चुका था।
घटना के दौरान पुलिस मौके से नदारद रही। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस आधे घंटे की देरी से पहुंची। तब तक मामला शांत हो चुका था, लेकिन इस देरी को लेकर मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।