मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की हत्या में उसकी पत्नी और बेटी शामिल पाई गईं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि महिला ने अपनी बेटी और दोनों के प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे गोली मरवा दी।
घटना 23 जून की है। सुभाष नामक व्यक्ति खेत में पानी देने के बाद घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सुभाष को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में मामला अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया गया था।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को शक हुआ कि हत्या के पीछे घरेलू रंजिश हो सकती है। मेरठ के एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मृतक सुभाष की पत्नी कविता, बेटी सोनम, कविता का प्रेमी गुलजार, सोनम का प्रेमी विपिन और उसका दोस्त अजगर उर्फ शिवम शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, सुभाष की पत्नी कविता के गुलजार नामक युवक से अवैध संबंध थे। वहीं, बेटी सोनम अपने दोस्त विपिन से शादी करना चाहती थी, जिसका सुभाष विरोध करता था। आए दिन इन बातों को लेकर सुभाष का अपनी पत्नी और बेटी से झगड़ा होता था। इसी कारण, पत्नी और बेटी ने सुभाष को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
पुलिस के अनुसार, 23 जून को सुभाष जब खेत से लौट रहा था, तभी अजगर, विपिन और गुलजार ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। अजगर ने सुभाष को गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।