मुरादाबाद। थाना मूंढापांडे क्षेत्र में शनिवार देर रात गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो आरोपित पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मूंढापांडे पुलिस शनिवार रात करीब 1 बजे क्षेत्र में गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि वीरपुर बरियार गांव के जंगल में कुछ संदिग्ध गौकशी की तैयारी में हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को देखा। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों को पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। तीसरा आरोपित भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस ने चारों ओर से घेरकर दबोच लिया।
घायल आरोपितों की पहचान छोटे उर्फ बशीर पुत्र खान बहादुर और अशरफ अली पुत्र हजरत अली, निवासी ग्राम बहायपुर, थाना मूंढापांडे के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी सद्दाम पुत्र कलुआ, ग्राम वीरपुर वरियार थाना मूंढापांडे का निवासी है।
पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस, खोखा और पशु वध के उपकरण बरामद किए हैं। तीनों के खिलाफ गौकशी, अवैध हथियार और पुलिस पर जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।