मुज़फ्फरनगर। पचेंडा रोड स्थित बारात घर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जातिगत जनगणना को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मुजफ्फरनगर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा किया गया, जिसमें जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर ने भी भाग लिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप से मुलाकात की और पार्टी की नीतियों के प्रति समर्थन जताया।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों को पिछड़े वर्गों के हित में बताया और विपक्षी दलों—कांग्रेस और समाजवादी पार्टी—पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है और उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया है।
नरेंद्र कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने कभी जातिगत जनगणना की पहल नहीं की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने OBC वर्ग को संवैधानिक मान्यता दी और उनके अधिकारों को मजबूत किया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर सहमति जताई और भाजपा के प्रयासों की सराहना की।