मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जीजा-साली के नाजायज रिश्ते ने एक मासूम की जान ले ली। गर्भवती युवती और उसके जीजा ने मिलकर 6 महीने के भ्रूण की हत्या कर दी और उसके शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 24 जून की है, जब शहर के रुड़की चुंगी इलाके में कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से दो संदिग्धों को चिन्हित किया। 4 जुलाई को बामनेहड़ी पुल के पास से पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक (27 वर्ष) और उसकी साली प्रिया (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
नाजायज संबंध बने हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि अभिषेक का अपनी साली प्रिया के साथ प्रेम संबंध था, और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन चुके थे। इस कारण प्रिया छह महीने की गर्भवती हो गई। जब उसने यह बात अभिषेक को बताई तो दोनों ने मिलकर भ्रूण हत्या की साजिश रची।
अभिषेक ने प्रिया को गर्भपात की दवा खिलाई, जिससे गर्भ में पल रहे नवजात की मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने शव को प्लास्टिक में लपेटकर रुड़की चुंगी क्षेत्र में कूड़े के ढेर में फेंक दिया।
एसएसपी संजय वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रूण हत्या, साक्ष्य छिपाने और साजिश रचने के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।