जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पवारा थानाध्यक्ष रमेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से पवारा होते हुए बंधवा बाजार की ओर जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बरेठी पुलिया के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। उसी दौरान एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी मछलीशहर भेजा गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव, निवासी गौरामाफी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में बताई।
उसके पास से 32 बोर का एक पिस्टल, दो कारतूस और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पर जौनपुर और प्रतापगढ़ जिलों में कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अधिकारियों ने थाना पवारा को मामले की गहराई से जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।