Headlines

इमरान मसूद का पीएम मोदी पर हमला: विदेश नीति, वक्फ बोर्ड और कांवड़ पथ को लेकर उठाए सवाल

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों और उन्हें मिलने वाले उपहारों को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को विदेशों से भव्य उपहार तो मिलते हैं और उनका देश में खूब प्रचार भी होता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि लगातार कमजोर होती जा रही है।

इमरान मसूद ने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद विरोधी समिति में भारत को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा, “यूएन के 192 सदस्य देशों में से 182 देशों ने पाकिस्तान के पक्ष में वोट दिया। यह भारत की विफल विदेश नीति को दर्शाता है। पीएम मोदी कितने भी विदेशी दौरे कर लें, वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति कमजोर होती जा रही है।” तंज कसते हुए मसूद ने कहा, “ये है असली तोहफा, जब पूरी दुनिया में कोई भी देश हमारे साथ खड़ा नहीं है।”

मसूद ने वक्फ बोर्ड के मामले पर कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इसकी अगली सुनवाई 14 जुलाई को होनी है। उन्होंने बताया कि मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के दौरान वक्फ की स्थिति पर भी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, और उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनेगी।”

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 700 करोड़ रुपये की लागत से कांवड़ पथ निर्माण का निर्णय लिया गया। इस पर मसूद ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह पथ कहां बनेगा और इसकी लंबाई कितनी होगी। उन्होंने कहा, “कांवड़ यात्रा के कई मार्ग हैं, सहारनपुर सहित हरियाणा से भी श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि यह राशि किन क्षेत्रों में खर्च की जाएगी।”

इटावा में यादव कथावाचकों से जुड़े विवाद और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा योगी सरकार को दी गई चेतावनी पर मसूद ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं विवादित मुद्दों पर नहीं बोलता और न ही ऐसे विषयों को पसंद करता हूं।”

आजमगढ़ में अखिलेश यादव द्वारा नया घर बनाए जाने के सवाल पर मसूद ने कहा कि यह एक सामान्य बात है। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद रहे हैं, उन्हें वहां घर बनाने का अधिकार है। इसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिए।”

2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद की पार्टी के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर मसूद ने कहा, “राजनीति में कुछ भी संभव है। यह गठबंधनों का खेल है—कब, कौन, किसके साथ आ जाए, कहा नहीं जा सकता।”

बिहार में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा महागठबंधन के समर्थन की बात पर मसूद ने कहा कि इस विषय पर वह अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, “ओवैसी साहब क्या करेंगे, इसका जवाब मेरे पास फिलहाल नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *