मेरठ। सौरभ हत्याकांड की गूंज के बीच मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां के एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने ज्यादा नौटंकी की तो उसके शरीर के टुकड़े करके ड्रम में डाल देगी। पत्नी की इस धमकी से युवक इतना डर गया कि वह सीधे थाने पहुंच गया और पूरी रात थाने में ही बैठा रहा।
पांच साल की शादी, दो बच्चे, लेकिन रिश्ते में कड़वाहट
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। वह मजदूरी करके परिवार चलाता है। युवक का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पत्नी का व्यवहार बदलने लगा। आए दिन पत्नी से झगड़े होते थे और वह कई बार उसके साथ मारपीट भी कर चुकी है। मोहल्ले के लोग कई बार दोनों के बीच सुलह करवा चुके हैं, लेकिन स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती गई।
ड्रम में डालकर दफनाने की धमकी, पति सहमा
युवक ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात जब वह काम से घर लौटा, तो किसी बात को लेकर पत्नी से फिर विवाद हो गया। झगड़े के दौरान पत्नी ने गुस्से में आकर उसके हाथ पर दांत से काट लिया और सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद पत्नी ने उसे धमकी देते हुए कहा, “अगर ज्यादा नौटंकी की तो शरीर के टुकड़े करके नीले ड्रम में डाल दूंगी और सीमेंट से चिनवा दूंगी।”
सौरभ हत्याकांड से बढ़ी दहशत
गौरतलब है कि हाल ही में मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इस मामले में सौरभ की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भर दिया था। इसी घटना से सहमे युवक ने पत्नी की धमकी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस की शरण ली।
पुलिस ने शुरू की जांच
कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने युवक की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत की जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक दहशत में है और न्याय की आस में पुलिस के पास बैठा हुआ है।