मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ देव मिलन वैष्णो ढाबे पर देर रात कावड़ियों के एक समूह ने खाने में प्याज होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और ढाबे में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद गुस्साए कावड़ियों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर जा रहे कावड़ियों का एक समूह देर रात करीब 1:00 बजे इस ढाबे पर रुका था। कावड़ियों ने आरोप लगाया कि ढाबे पर परोसे गए भोजन में प्याज डाला गया था, जिसके चलते उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और ढाबे के फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान एक कावड़िया बाबू और ढाबे के कर्मचारी पिंटू को मामूली चोटें आईं, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का एक वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और कावड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।