बिजनौर। बिजनौर के हिमपुरदीपा थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में खेत गए चाचा-भतीजों पर ग्रामीणों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में चाचा राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजे रजत और शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
क्या है मामला:
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे आपसी नोकझोंक की वजह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि राहुल अपने भतीजों के साथ खेत में काम करने गया था। वहां गांव के कुछ लोगों से कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों ने चाचा-भतीजों पर चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
हिमपुरदीपा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।