विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने आशुतोष शर्मा की नाबाद 66 रनों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पर तीन गेंद शेष रहते हुए एक विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की।
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट खोए। एक समय 65 रन पर दिल्ली के आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आशुतोष शर्मा ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
आशुतोष ने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें पांच गगनचुंबी छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। उनके अलावा विपराज निगम ने 15 गेंदों पर 39, ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंदों पर 34, फाफ डु प्लेसिस ने 18 गेंदों पर 29 और अक्षर पटेल ने 11 गेंदों पर 22 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से दिग्विजय राठी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 209 रन बनाए। टीम की ओर से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने आतिशी अर्धशतक जड़े। मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल थे। वहीं, पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें छह चौके और सात छक्के लगाए।
इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छक्कों की बरसात कर दी और लखनऊ को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। हालांकि, दिल्ली के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में शानदार वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए लखनऊ के बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगाया।
दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 42 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने 20 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले।
आखिरी ओवर तक खिंचे इस रोमांचक मुकाबले में आशुतोष शर्मा की जुझारू पारी ने दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने न सिर्फ दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में भी खुद को बनाए रखा।