कीव। यूक्रेन के पूर्वोत्तर शहर सुमी में एक भीषण मिसाइल हमले में 14 बच्चों सहित कम से कम 65 लोग घायल हो गए। सुमी क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, यह मिसाइल रूस द्वारा प्रक्षेपित की गई थी।
घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे (1200 जीएमटी) की है, जब यह मिसाइल शहर के एक आवासीय क्षेत्र में आकर गिरी। इस भीषण हमले में कई अपार्टमेंट इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और एक शैक्षणिक संस्थान को भी नुकसान पहुंचा।
सुमी के कार्यवाहक मेयर आर्टेम कोबज़ार ने टेलीग्राम पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस हमले में एक औद्योगिक उद्यम को भी निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि शहर में राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। आपातकालीन सेवाएं मलबे में फंसे लोगों को निकालने और क्षतिग्रस्त इमारतों की जांच करने में जुटी हुई हैं।
सुमी के नागरिक इस हमले से बेहद दहशत में हैं। स्थानीय प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा की जा रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।