संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रेम प्रसंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दूसरे समुदाय की शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को महिला के पति ने पकड़ लिया। इसके बाद पंचायत बैठी और फरमान सुनाया गया, जिसके बाद प्रेमी-प्रेमिका को रस्सी से बांधकर जमकर पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
घटना संभल जिले के एक गांव की है। जानकारी के मुताबिक, युवक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। महिला के पति ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला जब गांववालों तक पहुंचा तो पंचायत बुलाई गई। पंचायत के फरमान पर प्रेमी और प्रेमिका को रस्सी से बांधकर सरेआम पीटा गया। भीड़ में मौजूद लोग तमाशा देखते रहे, किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की।
वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। पुलिस ने महिला के पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, प्रेमिका ने भी अपने प्रेमी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई के मामले में चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
शादीशुदा है प्रेमी
जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक भी शादीशुदा है और उसके परिवार में बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और प्रेम प्रसंग का यह मामला अब पुलिस के हाथों में है।