उन्नाव। जिले के असोहा ब्लॉक के सैदपुर गांव में कोटेदार अमरपाल द्वारा गरीबों के राशन पर डाका डालने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन नहीं देता और सरकार द्वारा दिए जा रहे अनाज को हड़प रहा है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है।
क्या है मामला?
गांव के लोगों का कहना है कि कोटेदार अमरपाल उन्हें फिंगरप्रिंट मशीन पर अंगूठा लगवाने के लिए बुलाता है, लेकिन उसके बाद राशन देने से मना कर देता है। जब कोई ग्रामीण इसका विरोध करता है, तो वह धमकी देने लगता है।
सप्लाई इंस्पेक्टर पर भी सवाल
ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत सप्लाई इंस्पेक्टर से कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों को शक है कि सप्लाई विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार बेखौफ होकर गरीबों के हक का राशन डकार रहा है।
ग्रामीणों का आक्रोश
गांव के रामपाल, गीता देवी और रघुवीर ने बताया कि कई बार राशन के लिए घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ता है। अब गांववालों ने कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला किया है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
गांववालों की मांग है कि कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और गरीबों को उनका हक मिल सके। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।