सोनभद्र में 9 महिलाओं से शादी कर करोड़ों ऐंठने वाला ‘नटवरलाल’ बेनकाब, FIR दर्ज

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने खुद को सरकारी अफसर बताकर 9 महिलाओं से शादी की और उनके नाम पर बैंक लोन लेकर फरार हो गया। आरोपी राजन सिंह गहलोत का यह ‘शादी और धोखाधड़ी’ का खेल तब उजागर हुआ जब उसकी एक पत्नी अपने ‘नटवरलाल’ पति की खोज में सोनभद्र पहुंची और सच्चाई सामने आई। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ राजन के खेल का पर्दाफाश

राबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंची एक शिक्षिका समेत तीन महिलाओं ने राजन सिंह गहलोत पर धोखाधड़ी और बहुविवाह का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता महिला संतकबीर नगर में असिस्टेंट टीचर के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि राजन ने उसके पिता के एक परिचित के माध्यम से संपर्क किया था। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बनारस के विश्वनाथ मंदिर स्थित अन्नपूर्णा देवी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।

लोन के नाम पर किया करोड़ों का गबन

शादी के कुछ समय बाद राजन ने बच्चे की पढ़ाई और लखनऊ में जमीन खरीदने के बहाने महिला के नाम पर तीन बार में करीब 41 लाख रुपये का लोन लिया। इसके बाद उसने महिला को बताया कि उसका ट्रांसफर ललितपुर हो गया है और वह वहां नौकरी करने जा रहा है। इसके बाद उसने घर आना-जाना भी बंद कर दिया।

नौ शादियों का पर्दाफाश

राजन सिंह गहलोत का खेल तब सामने आया जब महिला ने उसकी तलाश शुरू की। जांच-पड़ताल में पता चला कि राजन ने अब तक 9 महिलाओं से शादी रचाई है, जिनमें अधिकतर बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सरकारी शिक्षिकाएं हैं। उसने सभी महिलाओं के नाम पर भारी-भरकम लोन निकलवाया और फिर फरार हो गया।

सोनभद्र पुलिस ने इस मामले में राजन गहलोत के खिलाफ धोखाधड़ी, बहुविवाह और विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *