लखनऊ। लखनऊ के जिला अदालत परिसर में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब वकीलों ने एसीपी और उनकी पुलिस टीम को कोर्ट से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। घटना के दौरान वकीलों ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ती देख एसीपी और पुलिस टीम को वहां से निकलना पड़ा।
क्या है मामला?
एसीपी साहब अपनी टीम के साथ किसी कानूनी मामले में जरूरी कार्रवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे। वहां मौजूद वकीलों ने पुलिस के खिलाफ विरोध जताना शुरू कर दिया। वकीलों का आरोप था कि पुलिस आए दिन गरीबों और आम नागरिकों के साथ बदसलूकी करती है और अब न्यायालय परिसर में भी अपनी धौंस दिखाने चली आई है।