फर्रुखाबाद। होली के मौके पर शातिर चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से सोने-चांदी के जेवर और 35 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के सधवाड़ा मोहल्ले की है।
मकान मालिक अशोक गुप्ता होली से एक दिन पहले, 24 मार्च को किसी जरूरी काम से दिल्ली गए थे। घर में ताला लगा हुआ था, जिससे चोरों को वारदात को अंजाम देने का पूरा मौका मिल गया।
25 मार्च की सुबह मोहल्ले के कुछ लोगों ने घर का ताला टूटा देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की जांच की और चोरी की जानकारी मकान मालिक को दी।
अशोक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि घर से सोने-चांदी के गहने और करीब 35 हजार रुपये नकद गायब हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।