केंद्रीय विद्यालय गोरखपुर में एनडीआरएफ ने दी आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग

गोरखपुर। आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की ओर से केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-02, एफसीआई गोरखपुर में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों को आपदा के समय बचाव और राहत कार्यों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

कार्यक्रम उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन और एनडीआरएफ के उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। दिनांक 04 फरवरी 2025 को हुए इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि भूकंप, आगजनी, बाढ़, और अन्य आपदाओं के समय कैसे सुरक्षित रहें और घायलों की सहायता करें।

आपदा के दौरान बचाव के तरीके सिखाए

कार्यशाला में एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने स्कूल में भूकंप आने की स्थिति में बचाव के उपाय समझाए। उन्होंने बताया कि ड्रॉप, कवर और होल्ड जैसी तकनीकों का उपयोग कर जान बचाई जा सकती है। इसके अलावा, आपदा के दौरान फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने और प्राथमिक उपचार देने के तरीके भी सिखाए गए।

छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी गईं, जिनमें ड्रेसिंग-बैंडेज और रक्तस्राव रोकने की विधि, फ्रैक्चर होने पर सही देखभाल के तरीके,सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) तकनीक. एफबीओ (फॉरेन बॉडी ऑब्सट्रक्शन) हटाने की प्रक्रिया

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं शिक्षक

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अमूल्य मानव जीवन को सुरक्षित रखना था। कार्यशाला में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनंत कुमार मिश्र, उप प्रधानाचार्य श्री उदय कुमार सिंह, मुख्याध्यापिका सुश्री ज्योति, अमित कुमार शुक्ला सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

इस जागरूकता अभियान को एनडीआरएफ गोरखपुर के प्रशिक्षक टीम कमांडर निरीक्षक दीपक मंडल ने संपन्न किया। स्कूल प्रशासन और छात्रों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से बच्चों में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की समझ विकसित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *