महाकुंभ 2025: संगम स्नान से वंचित श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा पवित्र जल, सीएम योगी की अनोखी पहल

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के दौरान जो श्रद्धालु किसी कारणवश संगम स्नान नहीं कर सके, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अनोखी पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगम का पवित्र जल पहुंचाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु अपने घर पर ही संगम स्नान का पुण्य अर्जित कर सकें। इस योजना के तहत अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग ने कमान संभाली है।

फायर टेंडर से पहुंचेगा संगम जल

मुख्यमंत्री की मंशा को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन एवं आपात सेवा) पद्मजा चौहान ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा को निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज आए सभी 75 जिलों के फायर टेंडर में संगम जल भरकर उनके जिलों में भिजवाया जाए। शुक्रवार से ही फायर टेंडर अपने-अपने जिलों की ओर लौटने लगेंगे, जिनमें संगम का जल भी भेजा जाएगा।

यह निर्णय उन श्रद्धालुओं के लिए लिया गया है जो किसी कारणवश इस बार महाकुंभ में संगम स्नान करने नहीं आ सके। अब वे घर बैठे ही इस पवित्र जल से स्नान कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लिया था संगम स्नान का पुण्य

महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया गया था। इस दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज आकर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाई। यह महाकुंभ इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा और भव्य आयोजन रहा।

सीएम योगी ने किया श्रमदान, घाटों की सफाई में लिया हिस्सा

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 की औपचारिक पूर्णाहुति के लिए प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने अरैल घाट पर श्रमदान करते हुए स्वयं गंगा किनारे फैले कपड़ों और अन्य वस्तुओं को हटाया। मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्रियों और अधिकारियों ने भी घाटों की सफाई अभियान में भाग लिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बाद मेला क्षेत्र की पूरी स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी और यह कार्य तीव्र गति से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे पूरे प्रयागराज मेला क्षेत्र को जल्द से जल्द साफ करें।

नाविकों के लिए बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में सेवाएं देने वाले नाविकों के योगदान की सराहना की और उनके लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं जिसमें नाविकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। नाव खरीदने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। नाविकों को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि नाविकों का जीवन बेहतर बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।

    स्वच्छता कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 10,000 रुपये बोनस

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में सेवा देने वाले सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों को 10,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। अप्रैल 2025 से न्यूनतम वेतन 16,000 रुपये किया जाएगा।

    महाकुंभ 2025 की ऐतिहासिक सफलता

    महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य, सुरक्षित और ऐतिहासिक रहा। करोड़ों श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की। प्रशासन ने पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बेहतरीन प्रबंधन किया।

    अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस नई पहल से जो श्रद्धालु संगम स्नान नहीं कर सके, वे भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। संगम का पवित्र जल हर जिले में पहुंचाया जाएगा, जिससे श्रद्धालु अपने घरों में स्नान कर इस महाकुंभ का हिस्सा बन सकेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *