कान्स 2025 में आलिया भट्ट के ‘हैप्पी सनी डे’ लुक पर फिदा हुए करण जौहर और जोया अख्तर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हिस्सा लिया और अपने ग्लैमरस अंदाज़ से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – “हैप्पी सनी डे”। इन तस्वीरों में उनका लुक और अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है।

आलिया ने इस मौके पर सिल्वर और स्किन कलर की कस्टम-डिज़ाइन साड़ी पहनी, जिसे बेहद खास और अनोखे अंदाज़ में स्टाइल किया गया था। डीप वी नेक जालीदार ब्लाउज और वन शोल्डर पल्लू के साथ उनका यह लुक बेहद आकर्षक लग रहा था। उनके हेयरस्टाइल में मिडिल पार्टिंग और सॉफ्ट कर्ल्स थे, जिसने पूरे लुक को एलीगेंट बना दिया।

आलिया के इस लुक पर फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज फिदा हो गए।

करण जौहर, जोया अख्तर और दीया मिर्जा ने उनकी पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट किए। टीवी शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में आरू का किरदार निभा चुकी डेलिशा चुटानी ने उन्हें ‘क्वीन’ बताया। फैंस ने भी तारीफों की बौछार कर दी, और उनके लुक को परी जैसा बताया।

आखिरी बार आलिया भट्ट 2024 की फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थीं। फिलहाल वह यशराज की स्पाई थ्रिलर ‘अल्फा’ की तैयारी कर रही हैं, जिसमें शरवरी के साथ एक महिला जासूस की भूमिका में दिखेंगी। यह फिल्म शिव रावल द्वारा निर्देशित है। इसके अलावा, वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारे भी होंगे।

यह फिल्म आलिया और भंसाली के साथ की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले उन्होंने 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में साथ काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *