नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना करते हुए इसे ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से जोड़ा। उन्होंने कहा कि भारत में बने हथियारों, उपकरणों और तकनीक ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई और यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना का सशक्त उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे इंजीनियरों और तकनीशियनों का पसीना इस विजय में शामिल है। इसके बाद पूरे देश में ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर नई ऊर्जा देखने को मिल रही है।”
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कई लोगों ने संकल्प लिया है कि वे अब
- अपने बच्चों के लिए सिर्फ भारत में बने खिलौने खरीदेंगे,
- अपनी अगली छुट्टियां देश के अंदर ही बिताएंगे,
- और शादियों में ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को प्राथमिकता देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि यह केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का भाव है। हमारा एक कदम, भारत की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान बन सकता है।”
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बहाने आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और संकल्पबद्ध है। हमारी सेनाओं ने जिस सटीकता और शौर्य से सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।”
प्रधानमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि वे इस अवसर को ‘लोकल के लिए वोकल’ होने के संकल्प में बदलें और भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें।