गिर के शेरों की बढ़ती आबादी पर पीएम मोदी खुश, बताया कैसे हुआ यह मुमकिन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में गुजरात के गिर जंगल में एशियाई शेरों की बढ़ती आबादी की खुशखबरी साझा की। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में शेरों की संख्या में काफी उत्साहजनक वृद्धि हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले सिर्फ पांच वर्षों में गिर के जंगलों में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है। यह नतीजा हाल ही में हुई एशियाई शेरों की जनगणना में सामने आया है।”

उन्होंने इस जनगणना प्रक्रिया की जटिलता पर भी प्रकाश डाला और बताया कि यह अभियान 11 जिलों में फैले 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में चलाया गया,टीमें 24 घंटे निगरानी में लगी रहीं,और आंकड़ों का वेरिफिकेशन और क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि एशियाई शेरों की संख्या में यह बढ़ोतरी यह दिखाती है कि जब समाज में संरक्षण का स्वामित्व भाव मजबूत होता है, तो परिणाम अद्भुत होते हैं।”

उन्होंने बताया कि कुछ दशक पहले गिर के हालात चुनौतीपूर्ण थे। लेकिन लोगों ने मिलकर बदलाव लाने की ठानी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी,ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिसेस,और महिलाओं की फॉरेस्ट विभाग में भागीदारी को प्राथमिकता दी गई।

गुजरात पहला राज्य बना जहां बड़े पैमाने पर महिला फॉरेस्ट अफसरों की नियुक्ति हुई। पीएम मोदी ने इसे वाइल्ड लाइफ संरक्षण में एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।

प्रधानमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि वे वन्यजीव संरक्षण के लिए हमेशा जागरूक और सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *