मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी मुंबई के वर्ली क्षेत्र में परिवहन विभाग के एक अधिकृत नंबर पर भेजी गई है। अज्ञात शख्स द्वारा भेजे गए इस संदेश में न केवल सलमान खान को जान से मारने, बल्कि उनकी कार को बम से उड़ाने और घर में घुसकर हत्या करने की धमकी दी गई है।
इस संबंध में वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला कौन है और वह किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
गौरतलब है कि सलमान खान को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले वर्ष अप्रैल में उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग की गई थी। इसके कुछ महीने बाद उनके करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान पता चला कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की हिट लिस्ट में शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर कई बार सलमान खान के घर की रेकी भी कर चुके हैं। हालांकि, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे अपने मंसूबों में नाकाम रहे। लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में यहां तक कहा था कि “उसका जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान की हत्या करना है।”
पिछले साल 12 नवंबर को, सलमान को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक से 24 वर्षीय सोहेल पाशा नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था। वहीं 4 दिसंबर को, सलमान के शूटिंग सेट पर एक व्यक्ति सतीश वर्मा, जो कि एक जूनियर आर्टिस्ट है, जबरन घुस आया और सिक्योरिटी द्वारा रोके जाने पर बोला – “लॉरेंस को बुलाऊं क्या?”
इन घटनाओं के बाद से सलमान खान की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है। गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया गया है, जहां से सलमान अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं। अपार्टमेंट के बाहर भी हाई सिक्योरिटी तैनात की गई है।
मुंबई पुलिस इस ताज़ा धमकी के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है।