मुज़फ्फरनगर कचहरी गेट पर गूंजा ‘जय भीम’,कैबिनेट मंत्री बोले- दलितों के नहीं, पूरे समाज के नेता थे अंबेडकर

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में कचहरी गेट स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर आज श्रद्धा और सम्मान का एक अनूठा नज़ारा देखने को मिला। अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके विचारों को जनमानस तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार बताया कि “अंबेडकर सिर्फ दलितों के नहीं, पूरे भारत के नेता थे” उन्होंने भारत को एकता के धागे में पिरोने के लिए संविधान का निर्माण किया, जिसके अनुसार आज देश सशक्त रूप से चल रहा है। हम सबको उनके विचारों पर चलना चाहिए।”

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि बाबा साहब देश के सबसे शिक्षित और दूरदर्शी व्यक्तित्वों में से एक थे। उन्होंने न केवल देश को एक बेहतर संविधान दिया, बल्कि उसे लागू कर लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया। वे पहले कानून मंत्री बने और संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।

पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष, शिक्षा और समर्पण की मिसाल है। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने तब थे। हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समरसता और न्याय की भावना मजबूत करनी चाहिए।”

डीएम उमेश मिश्रा ने दी बधाई, बताया कि बाबा साहब की जयंती हम सभी के लिए प्रेरणा का दिन है। उन्होंने संविधान निर्माण के जरिए भारत को एक ऐसा ढांचा दिया जिसमें सभी को समान अधिकार मिल सके। यह दिन हमें न्याय, स्वतंत्रता और समानता की मूल भावना याद दिलाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *