नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद हो रही है, जिससे इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।
नीति आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह बैठक ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए “टीम इंडिया” के रूप में केंद्र और राज्यों की साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से बुलाई गई है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ भाग लेंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक का प्रमुख एजेंडा “विकसित राज्य से विकसित भारत” के दृष्टिकोण पर चर्चा करना है। इसमें उद्यमिता को बढ़ावा देने, कौशल विकास को सशक्त बनाने और देशभर में स्थायी रोजगार के अवसर सृजित करने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि जैसे-जैसे भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, यह आवश्यक है कि राज्य अपनी विशेषताओं का लाभ उठाते हुए ज़मीनी स्तर पर परिवर्तनकारी बदलाव सुनिश्चित करें। इससे देश के 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षाएं ठोस परिणामों में तब्दील की जा सकेंगी।
गवर्निंग काउंसिल की यह 10वीं बैठक एक ऐसा मंच प्रदान करती है, जहां केंद्र और राज्य मिलकर देश की प्रमुख विकास चुनौतियों पर चर्चा कर सकते हैं और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में साझा प्रयासों को गति दे सकते हैं।