मुज़फ्फरनगर। कचहरी गेट पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी, सपा महासचिव राकेश शर्मा, नगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी सहित पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति रही।
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के और संविधान के रचनाकार, परम श्रद्धेय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरणों में हम नमन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान हमें दिया है, उसके सपनों को साकार करने का समय अब आ गया है। हम परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं, वाहेगुरु से अरदास करते हैं, और अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि किसी भी परिस्थिति में हमसे संविधान के विपरीत कोई काम न कराया जाए।