मुज़फ्फरनगर में गैस सिलेंडर से लगी आग से मचा हड़कंप, बुजुर्ग की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मुज़फ्फरनगर। कस्बा खतौली के मोहल्ला देवदास में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में गैस सिलेंडर में आग लग गई। 65 वर्षीय बुजुर्ग पलटू, जो घर में अकेले रह रहे थे, खाना बना रहे थे कि अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

बताया गया कि बुजुर्ग पलटू कमरे में लाइट न होने के कारण मोमबत्ती जलाकर खाना बना रहे थे। मोमबत्ती से किसी तरह कपड़ों में आग लग गई और कुछ ही देर में कमरे में रखी सूखी लकड़ियों ने भी आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली, जिससे एक दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पड़ोसियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी है।

पड़ोसियों के अनुसार, पलटू काफी कमजोर दृष्टि वाले हैं और अकेले रहते हैं। उनके बेटे और पत्नी का देहांत हो चुका है। तीनों बच्चे शादीशुदा हैं और अलग-अलग रहते हैं। घर में बहू का दहेज का सामान भी रखा था, जो आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गया।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पलटू इस घटना से सदमे में हैं। उनका घर रविदास मंदिर के सामने वाली गली में स्थित है।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने क्षेत्रवासियों से गैस सिलेंडर व अन्य ज्वलनशील चीजों का उपयोग सावधानी से करने की अपील की है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घरेलू सामान के जलने से भारी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *