श्रावस्ती। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया और केनव्यू के सहयोग से जिले में संचालित “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की प्रगति, गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम पंकज पाठक ने बताया कि जिले में 78 स्थानों पर डायरिया संबंधी जागरूकता के लिए दीवार लेखन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर ओआरएस और जिंक कॉर्नर स्थापित किए जा रहे हैं, और स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।पाठक ने जानकारी दी कि जुलाई तक लगभग एक हजार आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम और आशा संगिनियों को डायरिया विषय पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रचार सामग्री (आईईसी) का वितरण और प्रचार वाहन का संचालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने प्रचार-प्रसार और प्रशिक्षण गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के सुझाव दिए, जिन्हें कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. के के वर्मा, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक (डीसीपीएम) राकेश गुप्ता, एसएमओ डॉ. सिजय देव, और पीएसआई इंडिया के रमेश चंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डायरिया से डर नहीं: स्वास्थ्य विभाग ने की समीक्षा बैठक
