
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के रौंडा गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम वाहन को टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीसीएम सवार सभी यात्री पंजाब के मोड़ा क्षेत्र में ईंट भट्टों पर मजदूरी करने के बाद अपने घर — शाहजहांपुर और हरदोई — लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन के चालक को झपकी आने के कारण डीसीएम आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 36 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ अनूपशहर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 27 घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेरठ के हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
एसपी बुलंदशहर तेजवीर सिंह ने बताया, “यह हादसा 16 मई की सुबह बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर हुआ। डीसीएम में कुल 36 यात्री सवार थे। हादसे की वजह चालक को नींद आ जाना बताई जा रही है। पुलिस ने सभी घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया। अब तक तीन लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। 15 मई को हरदोई में ऑटो और डंपर की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 14 मई को लखनऊ में डबल डेकर बस में आग लगने से पांच यात्रियों की मौत हो गई थी।
इन हादसों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए अधिकारियों को प्रभावितों को हर संभव सहायता और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।