गोंडा। जिले की कौड़िया थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, बाइक और कारतूस बरामद किया है।
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सेहरिया निवासी कप्तान सिंह का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास सहित संगीन धाराओं में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं।
बीते 28 मार्च को कर्नलगंज-आर्यनगर मार्ग पर कौड़िया थाना क्षेत्र के छिरास गांव के पास बुलेट सवार बदमाशों ने एक डीसीएम चालक को गोली मार दी थी। हालांकि, गोली उसके हाथ में लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था। इस ऑन-रोड वारदात के जरिए बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी।
पुलिस ने 12 घंटे के भीतर इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कप्तान सिंह भेड़वा घाट पुल के पास मौजूद है। इसके बाद कौड़िया पुलिस और एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी।
पुलिस को आता देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कौड़िया पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में शातिर अपराधी कप्तान सिंह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
“यह बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर डीसीएम चालक पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। इस पर पहले से ही 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अब इसे गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”पुलिस ने एक तमंचा,बाइक,कारतूस बरामद किए