हमीरपुर। जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी द्वारा ट्रैक्टर चालक के साथ बदसलूकी करने और थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे की है, जहां सोमवार को सड़क पर हल्की टक्कर के बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया।
जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी अपनी कार से जा रही थीं। इसी दौरान उनकी कार को एक ट्रैक्टर से हल्की टक्कर लग गई। इसके बाद वह गुस्से में कार से उतरीं और ट्रैक्टर चालक को फटकार लगानी शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और अधिकारी की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मार दिया।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। बताया जा रहा है कि अधिकारी की पत्नी ने अपने पति का रौब दिखाते हुए ट्रैक्टर चालक को धमकाया। घटना के चलते मौके पर तनाव की स्थिति बन गई थी।
घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए मामला सुलझा दिया। हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मामला चर्चा का विषय बन गया है।